Friday, 25 September 2015

Shahi Paneer Recipe | How to make shahi paneer in Hindi | Indian Recipes in Hindi | शाही पनीर - Shahi Paneer

Indian Recipes in Hindi | शाही पनीर - Shahi Paneer:

पनीर की  सभी प्रकार की सब्जियां, ज्यादातर लोग पसन्द करते हैं लेकिन शाही पनीर बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी हैं, हर पार्टी की शान है, शाही पनीर सब्जी को आप अपने मेहमानों के लिये या अपने किसी स्पेशल दिन पर बनाइये. शाही पनीर सब्जी बनाने में बिलकुल आसान है.
शाही पनीर को पनीर के टुकड़े तल कर या बिना तले ही डाल कर दोंनो तरीके से बनाया जाता है. हम पनीर के टुकड़े तल कर शाही पनीर बनायेंगे. तो आइये हम शाही पनीर (Shahi Paneer Recipe) बनाना शुरू करते हैं.

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Shahi Paneer:


  • पनीर - 500 ग्राम (कटे हुये टुकड़े 3 कप)
  • टमाटर - 5 मिडियम आकार के
  • हरी मिर्च —  2
  • अदरक — 1 इंच लम्बा टुकड़ा
  • घी या तेल —2 टेबल स्पून
  • जीरा — आधा छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर - एक छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च — एक चौथाई छोटी चम्मच से भी कम
  • काजू     - 25-30 (2 टेबल स्पून ऊपर तक भरे हुये)
  • मलाई या क्रीम— 100 ग्राम( आधा कप )
  • गरम मसाला — एक चौथाई छोटी चम्मच
  • नमक — स्वादानुसार ( 3/4 छोटी चम्मच )
  • हरा धनियां — 1 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)

विधि - How to Make Shahi Paneer:

पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये. नान स्टिक कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल डालिये और हल्का ब्राउन होने तक पनीर को तल कर निकाल लीजिये.
काजू को आधा घंटे पानी में भिगोइये और बारीक पीस कर प्याली में निकाल लीजिये
टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को मिक्सी से पीस कर पेस्ट बना लीजिये. पेस्ट को निकाल कर प्याले में रखिये. मलाई को भी मिक्सी में मथ लीजिये.
कढ़ाई में घी या मक्खन डाल कर गरम करिये.  गरम घी में जीरा डाल दीजिये.  जीरा ब्राउन होने पर हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डाल दीजिये, हल्का सा भूनिये और इस मसाले में टमाटर का पेस्ट डाल कर चमचे से चला चला कर भूनिये.  टमाटर भुनने के बाद, काजू का पेस्ट और मलाई डाल कर मसाले को चमचे से चला चला कर जब तक भूनें तब तक  मसाले पर तेल तैरता न दिखाई देने लगे. इस मसाले में आवश्यकतानुसार तरी को जितना गाढ़ा या पतला रखना चाहते हैं, पानी मिला दीजिये.  नमक और लाल मिर्च भी डाल कर मिला दीजिये.
तरी में उबाल आने पर पनीर के टुकड़े डाल कर मिला दीजिये और ढककर बिलकुल धीमी आग पर सब्जी को 3-4 मिनिट तक पकने दीजिये, ताकि पनीर के अन्दर सारे मसाले जज्ब हो जायें. शाही पनीर सब्जी तैयार है. गैस बन्द कर दीजिये. थोड़ा सा हरा धनियां बचा कर, हरा धनियां और गरम मसाला मिला दीजिये.
शाही पनीर की सब्जी को प्याले में निकालिये. हरे धनियां ऊपर से डालकर सजाइये. गरमा गरम शाही पनीर को चावल, नान.परांठे या गरमा गरम चपाती के साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव:
अगर आप प्याज पसन्द करते हैं तब 1-2 प्याज और 4-5 लहसन की कली छीलिये और बारीक काट लीजिये, जीरा भूनने के बाद, कटी प्याज और लहसन डालिये और हल्की गुलाबी होने तक भून लीजिये, और अब सारी चीजें उपरोक्त क्रम से डाल कर शाही पनीर सब्जी बना लीजिये.

समय - 40 मिनिट
4 -5 सदस्यों के लिये

Related Posts:

  • पनीर पालक मेथी - Methi Palak Paneer Subzi Recipe | Palak Methi Paneer - Indian Cooking Guide Palak Methi Paneer - Indian Cooking Guide: पालक का हरा साग, ताजा मेथी की पत्ते और पनीर को मिलाकर बनाई गई पनीर पालक मेथी की सूखी सब्जी स्वाद में तो लाजबाव होती ही है मिनरल और प्रोटीन से भी भरपूर होती है. यदि इन्हें कम मसा… Read More
  • दहिवाली पनीर सब्झी - Dahiwale Paneer वेळ: ३०-३५ मिनिटे वाढणी: ३ जणांसाठी साहित्य: २०० ग्राम पनीर २ लवंगा, २ मिरी दाणे, १ लहान दालीचीनीचा तुकडा (किंवा ३ चिमटी दालचिनी पावडर) १ मध्यम कांदा, बारीक चिरून (१/४ कपपेक्षा थोडा जास्त) १ टिस्पून आलं १ टिस्पून लसूण पे… Read More
  • पनीर वेजिटेबल पिझ्झा - Paneer Vegetable Pizza Paneer Vegetable Pizza: साहित्य: पिझ्झा बेस:- इथे क्लिक करा पिझ्झा सॉससाठी:- इथे क्लिक करा टॉपिंगसाठी: पनीर ७५ ते १०० ग्राम (साधारण १२-१५ लहान तुकडे) १ टेस्पून दही १/२ टिस्पून तंदूरी मसाला १/२ टिस्पून आलेलसूण पेस… Read More
  • चिली पनीर - Chilli Paneer, Chilli Paneer Recipe in Hindi, how to make chilli paneer recipe in hindi, Chilli Paneer Vegetarian Recipe Chilli Paneer Vegetarian Recipe: साहित्य:१५० ग्राम पनीर ६-७ सुक्या लाल मिरच्या पनीर तळण्यासाठी तेल १ टेस्पून आले पेस्ट १ टेस्पून लसूण पेस्ट १ टेस्पून टोमॅटो पेस्ट १/२ कप बारीक उभा चिरलेला कांदा १/४ कप उभी चिरलेली भोपळी म… Read More
  • Shahi Paneer Recipe | How to make shahi paneer in Hindi | Indian Recipes in Hindi | शाही पनीर - Shahi Paneer Indian Recipes in Hindi | शाही पनीर - Shahi Paneer: पनीर की  सभी प्रकार की सब्जियां, ज्यादातर लोग पसन्द करते हैं लेकिन शाही पनीर बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी हैं, हर पार्टी की शान है, शाही पनीर सब्जी को आप अपने मेहमानों क… Read More

0 comments:

Post a Comment